________________
२४०
महावीर युग की प्रतिनिधि कथाएँ
वृद्ध के घर मे रखते देखकर मारे सैनिको ने एक-एक ईंट उठाई और घर मे पहुंचा दी। देखते-देखते ही सारी ईटे यथास्थान पहुंच गई।
छोटी-सी बात है और छोटी-सी घटना है । किन्तु यह संकेत करती है कि लोकनायक युगपुरुप मानवता का मार्गदर्शन किस प्रकार करते है । अपने आचरण से वे मानवता का इतिहास गढ़ते है, और अपने व्यवहार से वे मानवता को उम राजमार्ग पर ले आते है जो कल्याण की दिशा मे जाता है ।
कृष्ण चाहते तो आदेश भी दे सकते थे और उपदेश भी । उनके आदेश तत्क्षण पालन भी होता । किन्तु अपने आचरण से उन्होंने जो कर दिवाया वह प्रजा के हृदय में वज्रलेख बनकर अकित हो गया ।
- अन्तकृत अगस