SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 130
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४३ परीक्षा जीवन एक सग्राम है। इस जीवन-संग्राम मे जो वीर विजयी बनना चाहते है, उन्हे पग-पग पर कठिन परीक्षा देनी होती है ओर संघर्ष करना पडता है । इस सर्प और परीक्षा मे जो नर वीर उत्तीर्ण होते हैं, वे हो मनुष्यो की प्रसशा और पूजा के पात्र बनते है | सुभद्रा एक ऐसी ही धर्मवीर महिला थी । विदुषी भी थी। अपने जैन धर्म मे उसे दृढ और अचल श्रद्धा थी । उसके पिता जिनदत्त चम्पा - नगरी मे रहते थे और उनकी यह प्रतिज्ञा थी कि अपनी गुणवती कन्या का विवाह वे किसी ऐसे ही युवक से करेंगे जो जैन धर्मावलम्बी होगा । सयोगवश सुभद्रा के रूप- गुण पर एक बौद्ध युवक मोहित हो गया । वह किसी भी मूल्य पर सुभद्रा से विवाह करना चाहता था । धीरे-धीरे सुभद्रा के गुणों से प्रेरित होकर तथा जैन धर्म की गहन उदात्तता से प्रभावित होकर उसने जैन धर्म अगीकार कर लिया । सुभद्रा का विवाह उस युवक से हो गया। वे दोनो सुखी थे । किन्तु सुभद्रा के सास-ससुर बौद्ध थे । इसलिए सास सदैव अपनी बहू मे दोप ढूंढने का ही प्रयत्न किया करती थी । उसे जैन धर्म से ही मूल मे द्वेष था । एक बार सास को नीचा दिखाने एवं अपमान करने का अवसर भी हाथ लग गया । यह दूसरी बात है कि सत्य और धर्मनिष्ठा के समक्ष उसकी एक न चली । १६६
SR No.010420
Book TitleMahavira Yuga ki Pratinidhi Kathaye
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendramuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year1975
Total Pages316
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy