________________
( ५५ )
प्र. ६० म. स्वामी ने कितने संकल्प किये थे? उ. आश्रमवासियों की वृत्तियों से श्रमण महावीर
को जो कटु अनुभव हुए, उन्हें ध्यान में रखकर
उन्होंने भविष्य के लिए पाँच प्रतिज्ञायें की थी। प्र. ६१ म. स्वामी ने कौन-कौन से संकल्प किये थे ? ___उ. (१) भविष्य में अप्रीतिकारक स्थान में नहीं.
रहूँगा। (२) ध्यान में सतत लीन रहूँगा। (३) गृहस्थ का विनय नहीं करूंगा। (४) हाथ में ग्रहण करके भोजन करूँगा ।
(५) सदा मौन रहूंगा। प्र. ६२ म. स्वामी ने अस्थिक ग्राम में कहाँ स्थिरता
की थी? अस्थिक ग्राम के बाहर एक टेकरी पर शूल-.
पाणि यक्ष के मन्दिर में । प्र. ६३ म. स्वामी को शूलपाणी यक्ष के प्रथम रात्रि
को कैसे उपसर्ग पाये थे। हाथी, पिशाच यमराज. शेपनाग आदि प्राणान्तक उपसर्ग आये थे।