________________
( ४६ )
।
'प्र. ७८ म. स्वामी को दीक्षा के बाद सबसे पहले किसका.
उपसर्ग आया था ? उ... ग्वाला का। प्रः ७६ म. स्वामी को दीक्षा के बाद प्रथम उपसर्ग कहाँ
आया था ? उ. कुमार ग्राम के नजदीक । प्र. ८० म. स्वामी को दीक्षा के बाद प्रथम उपसर्ग:
कब आया था? उ. ध्यानावस्था में । प्र. ८१ म. स्वामी को दीक्षा के बाद प्रथम उपसर्ग
कैसे आया था ? प्रभु ध्यान में स्थिर खड़े थे। एक दिन ग्वाला बैल लेकर उधर आया। दिन भर खेतों में काम करने से वह बहुत थका था। उसे गाँव में गाय दुहने के लिये जाना था। बैल को कहां छोड़े ? वृक्ष के नीचे ध्यानस्थ प्रभु वीर दिखाई दिये। उसने महावीर से पुकारते हुए कहा"वावा' ! वैलों को जरा देखना, मैं अभी आ रहा हूँ।" __ कार्य निवृत्त होकर ग्वाला लौटा। देखा