________________
( ४८ ) के पीछे घूमता रहा। एक दिन वह वस्त्र भगवान महावीर के कन्धे से नीचे गिर पड़ा। भगवान ने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा, तव ब्राह्मण वह दस्त्र उठाकर ले आया और महाराज नंदीवर्द्धन को उसने लाख स्वर्ण
मुद्राओं में बेच दिया। प्र. ७३ म. स्वामी ने दीक्षा के बाद देशना कब दी थी? उ. भगवान महावीर ने दीक्षा के बाद घोर साधना
की, इसलिए देशना नहीं दी। प्र. ७४ म. स्वामी को दीक्षा के बाद उपसर्ग आये थे? उ. हाँ। प्र. ७५ म. स्वामी को दीक्षा के बाद कितने उपसर्ग;
आये थे? उ. बहुत से उपसर्ग आये थे । प्र. ७६ म. स्वामी को दीक्षा के बाद उपसर्ग कहाँ तकः
आये थे? उ. केवल ज्ञान प्राप्त नहीं हया-तवतक । प्र. ७७ म. स्वामी को दीक्षा के वाद किस किस के
उपसर्ग आये थे? देव, मनुष्य और तियंच के। ..