________________
( ४६ )
प्र. ६७ म. स्वामी के पास दान की याचना करने कौन
गया था ?
सोम ब्राह्मण ।
उ.
*
प्र. ६८ म. स्वामी के पास दान की याचना करने क्यों गया था ?
3.
म. स्वामी दीक्षा के पूर्व वर्षीदान द्वारा लाखों मनुष्यों की दरिद्रता दूर कर रहे थे, तब सोम ब्राह्मण धन प्राप्ति के लिए परदेश गया हुआ था, लेकिन वह वहाँ से धन प्राप्त किये बिना वापस आ गया । यह देखकर गरीबी से कष्ट पाकर उसकी पत्नी ने उपालंभ देते हुए कहा कि "आप कैसे अभागे हैं ! जब वर्धमान कुमार ने स्वर्ण की वर्षा की तब आप परदेश चले गये और परदेश से आये वह भी खाली हाथ । अव खायेंगे क्या ? अभी भी जंगम कल्प वृक्ष के समान वर्धमान कुमार के पास जानो । वे वहुत ही दयालु और दानवोर है, प्रार्थना करोगे तो वे अवश्य दारिद्र्य दूर करेंगे।
प्र. ६εम. स्वामी के पास जाकर ब्राह्मण ने कैसे
T
...
::: याचना की थी ?...... W