________________
५ पुष्पमाला दर्शनीय, नयनवल्लभ, सबको प्रिय ग्राह्य होगा ।
मनोहर तथा भवताप से
( १४ )
३ केशरी सिंह- धीर, वीर, निर्भय, समर्थ
1
४ लक्ष्मी
एवं पराक्रमसम्पन्न होगा तीन लोक की समृद्धि का स्वामी होगा।
६ चन्द्र
७ सूर्य
अज्ञान - अंधकार का नाश
करने वाला होगा ।
कुल एवं वंश की प्रतिष्ठा बढ़ानेवाला यशस्वी एवं सबसे उच्च होगा । अनेक गुणों एवं विभूतियों को धारण करने की
योग्यता से युक्त होगा ।
१० पद्म सरोवर — जगत् के पाप-ताप को
शांत कर शीतलता प्रदान
करने में समर्थ होगा ।
८ ध्वज
कुंभ
तप्त जगत् को शीतलता
एवं शान्ति प्रदान करने वाला होगा ।