________________
( १३ )
म. स्वामी के गर्भ को त्रिशला माता की कुक्षि में रखा गया तब माता को कितने स्वप्न आये थे ? १४ स्वप्न ।
उ.
प्र. २१ म. स्वामी की द्वितीय माता त्रिशला को कौनकौन से स्वप्न आये थे ?
प्र. २०
(१) श्वेत हस्ती, (२) श्वेत वृषभ, (३) केशरी सिंह, (४) लक्ष्मी, (५) पुष्पमाला, (६) चन्द्र. (७) सूर्य, (८) ध्वज, (६) कुम्भ (१०) पद्मसरोवर, (११) क्षीर सागर (१२) देव विमान, (१३) रत्न राशि, (१४) निघू म अग्नि ।
प्र. २२ म. स्वामी की द्वितीय माता त्रिशला को प्राये स्वप्न का फलादेश किसने बताया था ?
पति सिद्धार्थ तथा स्वप्न-लक्षरण पाठकों ने
""
उ.
उ.
प्र. २३ माता त्रिशला के स्वप्न का फलादेश स्वप्न:
पाठकों ने क्या बताया था ?
ܟ
ק
क्रम स्वप्न
स्वप्न- फल.
१ श्वेत हस्ती - महान्, वलिष्ठ एवं जगत् श्रेष्ठ पुरुष होगा ।
२ श्वेत वृषभ - मोहरूपी कीचड़ में फंसे
हुए आत्मरथ का उद्धार करने में समर्थ होगा ।