________________
( २७२ )
प्र. ३६० म. स्वामी के दर्शनार्थ कौन आया था ?
उ. सकडालपुत्र ।.
प्र. ३६१ सकडालपुत्र कौन था ?
उ.
पोलासपुर का धनाढ्य गृहस्थ कुंभकार था ।
प्र. ३६२ सकडालपुत्र की पत्नी का नाम क्या था ? अग्निमित्रा |
प्र. ३९३ सकडालपुत्र किसका समर्थक था ?
उ.
आजीवक परंपरा का वह प्रमुख और कट्टर समर्थक था ?
प्र. ३९४ अग्निमित्रा किसकी अनुगामिनी थी ? उ. वह भी आजीवक परंपरा की अनुगामिनी थी । प्र. ३६५ सकडालपुत्र को महावीर के श्रागमन की बात किसने कही थी ? देववाणी हुई थी ।
उ.
प्र. ३६६ देववाणो क्या हुई थी ?
उ.
"सकडालपुत्र ! कल प्रातः सर्वज्ञ, सर्वदशी महाब्राह्मण इस नगर में पधारेंगे, तुम उनकी वंदना-स्तवना-भक्ति करके प्रशन-पान आदि - के लिये उन्हें निमन्त्रित करना ।" ३६७ म. स्वामी ने दर्शनार्थ श्राये सकढालपुत्र को क्या कहा था ?