________________
। २७१ )
अपने अपराधों की क्षमा मांगकर वह महावीर
का शिष्य बन गया। प्र. ३८२ म. स्वामो ने २०वां चातुर्मास कहां किया था ? उ. राजगृही में। प्रे. ३८३ म. स्वामी चातुर्मास के बाद कहां पधारे थे ? उ. मिथिला नगर होते हुए काकंदी में। प्र. ३८४ म. स्वामी ने काकंदी में किस को दीक्षा दी थी? उ. धन्य कुमार एवं सुनक्षत्र कुमार को। प्र. ३८५ धन्यकुमार कैसा तप कर रहा था उ. छठ तप और उसके पारणे में आयंविल। प्र. ३८६ म. स्वामी काकंदी से विहार कर कहां
पधारे थे ? उ. कंपिलपुर। प्र. ३८७ म. स्वामी के पास कंपिलपुर में किसने
श्रावक धर्म स्वीकार किया था? उ, कुडकौलिक ने प्र. ३८८ कुडकीलिक कौन था ? उ. कंपिलपुर का प्रमुख धनपति था? प्र. ३८६ म. स्वामी कपिलपुर से कहां पधारे थे? उ. पोलासपुर।