________________
स्थान-स्थान पर लोग
उन्हें मारते-पीटते, तथा त्रास देते । प्र. ३११ म. स्वामी ने अर्जुन मुनि को क्या मंत्र
दिया था ?
उ.
( २४८ )
मित्रों का हत्यारा !
भगवान महावीर ने अर्जुन मुनि को शिक्षामंत्र दिया था - " तितिक्षा ही परम धर्म है ।"
प्र. ३१२ म. स्वामी के मन्त्र को अर्जुन मुनि ने कैसे साकार किया था ?
-उ.
उ.
1)
अर्जुन मुनि ने मन्त्र को साकार करने के लिए जनता द्वारा प्रदत्त उपसर्गों को समता भाव से सहन किया और छः मांस की कठोर तपश्चर्या के बाद अनशन कर सब कर्मों को क्षय कर सिद्ध - बुद्ध दशा को प्राप्त हुए ।
प्र. ३१३ म. स्वामी के पास अर्जुन मुनि के साथ किनकी दीक्षायें हुई थीं ?
प्रभु महावीर के पास अर्जुन मुनि के साथ मकाई. किकम, काश्यप और वरदत्त की दीक्षायें हुई थी ।
प्र. ३१४ म. स्वामी ने १८वां चातुर्मास कहाँ किया था ? राजगृह नगर में ।
3.