________________
4
( २२४ ) उ. क्षत्रियकुण्ड और ब्राह्मणकुण्ड के बीच बहुसाल
उद्यान में । प्र. २१८ म. स्वामी ने वहाँ किस-किसको दीक्षा प्रदान
की थी? अपनी ससारी प्रथम माता देवानंदा और पिता: ऋषभदत्त को। उनको ससारी पुत्री प्रियदर्शनाने एक हजार स्त्रियों के साथ और जामाता जमालि ने ५०.
पुरुषों के साथ दीक्षा ग्रहण की थी। प्र. २१६ म. स्वामी ने १४वा चातुर्मास कहाँ किया था ? उ. वैशाली नगर में। प्र. २२० म. स्वामाने चातुर्मास के बाद किस ओर विहार
किया था ? उ. ग्रामानुग्राम विचरण करते हुए कौशंबी नगर
पधारे। प्र. ५२१ म. स्वामी कौशबी नगर में कहाँ विराज
मान थ? उ. कौशंबो नगर के बाहर चन्द्रावतरण चैत्य में
विराजे थे। प्र. २२२ म. स्वामी के पास वंदनार्थ और धर्मदेशना
श्रवणार्थ कौन-कौन आये थे?