________________
( २१० )
कम था; तुम दलदल में फँस गये, निकल नही पाये । उस समय एक युवा हाथी उधर आया । पूर्व कभी तुमने उसे दंत - प्रहारों से घायल
करके भगाया था । तुम्हें देखते ही उसके मन में क्रोध और द्वेष का उफान उठा। उसने अपने तीक्ष्ण दांतों से स्थान २ पर प्रहार कर घाव कर दिये । वह युवा हाथी अपना -बदला लेकर चला गया । तुम सात दिन तक उसी दलदल में फँसे पीड़ा से कराहते रहे। आखिर वहीं तुम्हारी मृत्यु हो गई । वहाँ से मरकर विंध्य पर्वतकी तलहटी में पुनः - तुम हाथी बने ।
मेरु से विशाल शरीर और प्रखर तेजस्विता से तुम हस्तिमंडल के नायक बने । वनचरों ने तुम्हारा नाम रखा 'मेरुप्रभ" । एक वार उस वन प्रांतर में दावानल लग गया। तुम अपने हस्ति मंडल के साथ दूर जंगल में भाग गये । इस दावानल के आकस्मिकं आक्रमण से तुम्हें 'जाति - स्मृति हो गई । वैताढ्य में लगे दावानल का रोमांचक दृश्य साकार हो गया । कुछ