________________
( १६६ ) प्र. ४०७ म. स्वामी के कान में शूल ठोंककर ग्वाला
कहाँ चला गया था? प्रभुके कान में शल ठोंककर ग्वाला अपने ग्राम
की ओर चल दिया था। प्र. ४०८ म. स्वामो ध्यान पूर्ण कर किस ओर पधारे थे ? उ. मध्यम पावा नगर की ओर। प्र. ४०६ म. स्वामी मध्यम पावाको ओर क्यों गये थे ? उ. भिक्षार्थ। प्र. ४१० म. स्वामी भिक्षार्थ किसके यहाँ पधारे थे ? उ. सिद्धार्थ सेठ के वहाँ । प्रे. ४११ म. स्वामी भिक्षार्थ पधारे तब सिद्धार्थ सेठ
क्या करता था? . . . .
परम मित्र खरक वैद्य के साथ बात कर रहा था। प्र. ४१२ म. स्वामी को देखकर दोनों ने क्या किया था?
तेजस्वी महाश्रमण को देखकर दोनों ही उठे, प्रभुको आदर पूर्वक वन्दना की और आहार
दान दिया। .. प्र. ४१३ म. स्वामी के कानोंमें शूल हैं ऐसी जानकारी
वैद्य को कैसे प्राप्त हुई थी ?