________________
( १६४ ) उ. ध्यानस्थावस्था में। प्र. ३६६ म. स्वामी के पास उद्यान में कौन आया था ? उ. रवाला। प्र. ४०० म. स्वामी के पास आकर ग्वाला ने क्या
कहा था ? उ. प्रभु छम्मारिण गाँव के बाहर कायोत्सर्ग करके
ध्यानस्थ खड़े थे। संध्याके समय एक ग्वाला खेतों से काम करता हया पाया था। श्रमरण महावीर को ध्यानस्थ देख कर बोला-देवार्य, जरा मेरे बैलों की देखभाल करना, मैं अभी
पाता हूँ। प्र. ४०१ म. स्वामी के पास बैल छोड़कर ग्वाला कहाँ
गया था ? उ. ग्वाला किसी कार्यवश गांव में गया था। प्र. ४०२ ग्वाला ने वापस लौटकर प्रभु से क्या कहा था?
ग्वाला अपना कार्य करके गांव से कुछ समय पश्चात् लौटा, बैल चरते-चरते कहीं दूर निकल गये थे, वहाँ कहाँ मिलते ? उसने इधरउधर ढूढा, पर बैल दिखाई नहीं दिये। उसने पूछा-"देवार्य ! बताओ मेरे बैल कहां गये.?"
ब