________________
प्रस्तुति
. श्रमरण भगवान महावीर का उदात्त और पावन जीवन जन-जन के अन्तर्मानस में अभिनव चेतना का संचार करता है। वह इन्द्रधनुष की तरह चित्ताकर्षक है। यही कारण है कि अतीतकाल से ही भगवान 'महावीर की जीवन-गाथा विविध रूपों में प्रस्तुत की गई है। आचारांग में तथा कल्पसूत्र में उनके जीवन की संक्षिप्त रूपरेखा है। आवश्यक नियुक्ति, आवश्यक चूरिण, महावीर चरियं और त्रिशष्टिशलाका पुरुषचरित्र में उनके महान् जीवन को, विस्तार से निरूपित किया गया है। आधुनिक युग में महावीर भगवान के. जीवन को विश्व-साहित्य की विभिन्न विधाओं में. प्रस्तुत किया है। शोध प्रबन्ध, काव्य, नाटक, उपन्यास आदि विधाएँ महावीर के जीवन को प्रस्तुत करने में सक्षम रही हैं। "महावीर जीवन वोधिनी" पुस्तक में महावीर के जीवन और दर्शन को प्रश्नोत्तर शैली में प्रस्तुत किया गया है। यह शैली बहुत ही सरल, सुगम और प्रेरणादायी तथा सहज ग्राह्य है।