________________
२४
वाल ब्रह्मचारी गृहस्थ रह, देखा जग का निसारत्व ॥
१६०
वीर - विरागी ने तन-मन
मगसिर कृष्णा दशमी के दिन, राज-पाट वैभव ठुकरा कर । से, दिगम्वरत्व का दीप जलाकर ॥ १६१
केशों, का लुचन कर डाला । कल्याणक, पर लाये अनुमोदन माला ||
ॐ नम सिद्धेभ्य पूर्वक लौकान्तिक दीक्षा
१६२ ज्ञातृखड नामक अरण्य की ओर, चली चन्द्रप्रभा पालकी । मानव सुरगण द्वारा वाहित, भावलिङ्ग मुनि वीर वाल की ॥
१६३
आत्म स्वभाव साधना वल से, बारह वर्ष किया तप भारी । अठ्ठाईस मूल गुण पालन करते, चतुर ज्ञान के धारी ॥
उपसर्ग एवं परीषह विजयी महाश्रमण महावीर
१६४
मासों के उपवासी प्रभु के, आहारों की सविधि आकड़ी । परीपहो की उपसर्गों की, सम सहिष्णुता
बहुत
कडी ॥
१६५
चले उसी वन वीर जहाँ वह, सर्प चडकौशिक रहता था । जहरीली फुकारो से जो, दावानल वनकर दहता था |
t