________________
( ४० ) में अवस्था से अधिक चतुर और समझदार | हरी- .
ग्यारह-बारह वर्ष का लड़का, जो पड़ोस के धनी लाला का पुत्र है। अच्छे हाथ-पैर । चंचल, तेज और निडर । रंग साँवला है ; मुख पर कांति है जो देखनेवाले का ध्यान आकर्षित करती है ।
दृश्य
कुछ लड़कों के साथ हरो गली में खेल रहा है । कभी वह एक से लड़ बैठता है, कभी दूसरे को पीट देता है। शीला और सतीश को उसकी प्रकृति का पूरा परिचय है। शायद इसीलिए दुबले-पतले ये दोनों भाई-बहन उनसे डरकर उपर बरामदे में अाकर खड़े हो गए हैं। और तखत पर बैठकर दो-फीट ऊँचे छज्जे से झाँक रहे हैं। सामने गली में विलौनों की डलिया लिए एक बूढा बैठा है । लड़के उसे घेरे हुए हैं।