SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 33
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ना, ( ३१ ) ६७०५ पुस्त पर इसके मुकुट भी ललाट सकाजय ) विजय चिह्नमा शोषित है सुवर्ण का । हिन्दुस्तान, वृद्ध ऋषिवर भी ; मोह के कल्पित तोप मे अति विभोर से | बढ़कर आगे पग एक, रक्ग्वा दृढ़ता मेकर दायाँ शीश पर पुत्र के उन्होंने । तनकर कुछ फिर खड़े हुए वे ; बोलेगर्व और प्रसन्नता के गंभीर स्वर में - ] सुरगुरु आशा थी प्रिय पुत्र तुझसे मुझे ऐसी ही । मत समझ परंतु परीक्षा समाप्त हो गई तेरी । आरंभ होगा उसका अबसे । देता आशीर्वाद प्रसन्न होके तुझे मैं-वचन हों सत्य तेरे समस्त ; दृढ़ रहे उन पर तू । विघ्न बाधाएँ सब नष्ट हों । सफलता स्वयं ही चेरी बने तेरी सदा । | दमक उठा मुखं-मडल वर वीर का । जलद-पटल बेधकर निज शक्ति से, शोभित होता है रवि-मंडल गगन में जैसे कांति लेकर पूर्व, तेज भी दूना,
SR No.010395
Book TitleKarmpath
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremnarayan Tandan
PublisherVidyamandir Ranikatra Lakhnou
Publication Year1950
Total Pages129
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy