SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 115
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ११५ ) भी अधिक है । कुछ कारण समझ में आता है इसका ? दूसरा कारण !... मैं तो मुझे आज कुछ अनहोनी घटना घटित होतो दिखायी देती है। पहला ईश्वर दया करे ! धर्मपिता के अंतिम दर्शन जब मैने किये थे तब उनके मुख परभी ऐसी ही रह यमयता थी । वे बराबर मेरी तरफ इस तरह देखते हैं कि जैसे कुछ कहना चाहते हों, परन्तु न जाने क्या क जाते हैं। दूसरा ठोक कह रहे हो ; इतनी देर की बातचीत में ही कई बातें तो अधूरी कहीं उन्होंने और कई का उत्तर नहीं - ... (किसी के आने की आहट होती है। दोनों द्वार की ओर देखने लगते है। कोई आता नहो । पहला इस मकान में आज न जाने कैसा भय सा लगता है । दूसरा मेरा कलेजा भी धड़क रहा है ; जी रोऊँ - रोऊँ सा हो रहा है। पहला ईश्वर का ही अब सहारा है । वही दया" "
SR No.010395
Book TitleKarmpath
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremnarayan Tandan
PublisherVidyamandir Ranikatra Lakhnou
Publication Year1950
Total Pages129
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy