________________
जैन विज्ञान
जैन संप्रदाय विशाल भारतीय जातिका एक अंग है। भारतवर्षकी जो प्राचीन संस्कृति आज पुरातत्त्वशास्त्रियोंको चकित कर रही है उस संस्कृतिका पूरा और सच्चा इतिहास, जैन सम्प्रदायका अनुशीलन किये बिना नहीं जाना जा सकता; जैन सम्प्रदायके विवरणके विना वह अपूर्ण रहता है।
कुछ लोग भूलसे यह समझ लेते है कि जैन धर्मका प्रादुर्भाव सर्व प्रथम महावीरस्वामीने किया है, अर्थात् उनका मत है कि जैन धर्मका जन्म ईस्वीसनके पूर्व छठी या सातवी शताब्दी में हुवा है। जैकोबी जैसे समर्थ विद्वानोंने यह भ्रम निवारण करनेका खूब प्रयत्न किया है और उनका यह प्रयत्न अधिकांशमें सफल हुवा है।
जैन धर्म इस संसारका प्राचीनसे प्राचीन धर्म है । भागवतकारने जिस ऋषभदेवको विष्णुका मुख्य - आदि अवतार माना है वही जैन संप्रदायका आदि ईश्वर, वर्तमान चौवीसीमें प्रथम तीर्थकर है ।
पुण्यक्षेत्र भारतवर्ष जिस पुरुषश्रेष्ठके नामसे आज भी गौरवान्वित है, जिस महापुरुषके नाम पर प्रत्येक भारतवासीको अभिमान