________________
! १५ ] निर्मल धारा प्रवाहित की है। सांसारिक मोह में फंसे हुए जीव को चेतावनी देकर उन्होंने अनेकश. मार्ग दर्शन किया है। इस रूप में सतवाणी के उदाहरण द्रष्टव्य हैं
(१)
इ धन चदन काठ करे,
सुरवृक्ष उपारि धतूरज बोवे । सोवन थाल भरे' रज रेत,
___ सुधारस सू करि पाउहि धोवे । · हस्ति महामद मस्त मनोहर,
भार वहाई के ताहि विगोवे । मूढ प्रमाद ग्रह्यो जसराज,
न धर्म करे नर सो भव खोवे ॥८॥
(मातृका वावनी, पृ० ८३)
(२) नमिय देव जगद्गुरु, नमिये सद्गुरु पाय । दया जुगत नमिये धरम, शिवगत लहै उपाय ॥२॥ मन ते ममना दूर कर, समता घर चित मांहि । रमता राम पिछाण के, शिवपुर लहै क्यू नाहि ||३|| शिव मन्दिर की चाह घर, अथिर मदिर तज दूर । लपट रह्यो कहा कीच में, अशुचि जिहां भरपूर ॥४॥