________________
[जिन सिद्धान्त क्रिया गुण की विकारी पर्याय है और यह क्षयोपशमभाव में ही होती है।
प्रश्न-उपशम किसे कहते हैं ?
उत्तर-द्रव्यक्षेत्र काल भाव के निमित्त से कम की शक्ति की अनुम॒ति (उदय में न आना ) को उपशम कहते हैं।
प्रश्न-उपशम के कितने भेद हैं ?
उत्तर–उपशम के दो भेद हैं (१) अन्तःकरणरूप (२) सदवस्थारूप।
प्रश्न–अन्तःकरण रूप उपशम किसे कहते हैं ?
उत्तर-आगामी काल में उदय आने योग्य क्रम च परमाणुओं को आगे पीछे उदय आने योग्य करने को अन्तःकरण रूप उपशम कहते हैं।
प्रश्न-सदवस्था रूप उपशम किसे कहते हैं ?
उत्तर-वर्तमान समय को छोड़कर आगामी काल में उदय आने वाले कर्मों के सत्ता में रहने को सदवस्था रूप उपशम कहते हैं।
प्रश्न-उदय और उदीरणा में क्या भेद है ?
उत्तर-जो कर्म स्कन्ध, अपकर्षण, उत्कर्पण आदि प्रयोगों के विना स्थिति क्षय को प्राप्त होकर अपना आत्मा को फल देता है उन कर्मस्कन्धों की “उदय" यह