________________
जिन सिद्धान्त ]
उत्तर -- निरोग पुरुष के नाड़ी के एक बार चलने
को स्वासोच्छ्वास काल कहते हैं ।
प्रश्न - एक मुहूर्त्त में कितने स्वासोच्छ्वास होते हैं ? उत्तर --- तीन हजार सात सौ तेहत्तर होते हैं ।
AAAAA
छ
प्रश्न - उदय किसको कहते हैं ?
उत्तर -- कर्म की स्थिति पूरी होने से कर्म के फल देने को उदय कहते हैं ।
प्रश्न --- उदीरणा किसे कहते हैं ?
उत्तर - उदीरणा दो प्रकार की है । ( १ ) भाव उदीरणा, (२) द्रव्यउदीरखा ।
प्रश्न - - भावउदीरणा किसे कहते हैं ?
उत्तर -- आत्मा में जो बुद्धिपूर्वक रागादिक भाव तथा क्रिया होती है उसीका नाम भाव उदीरणा है ।
प्रश्न - - द्रव्य उदीरणा किसे कहते हैं ?
उत्तर -- जिस कर्म की स्थिति पूरी न हुई है, परन्तु आत्मा के बुद्धिपूर्वक रागादिक का निमित्त पाकर जो कर्म फल देकर खिर जाता है उसी का नाम द्रव्यउदीरणा है । प्रश्न -- भाव उदीरणा श्रात्मा के पांच भावों में से किस भाव में होती है ।
उत्तर -- भाव उदीरणा आत्मा के चारित्र गुण तथा