________________
प्रश्न- सागर किसे कहते हैं ?
---
उत्तर --- दश कोड़ाकोड़ी श्रद्धा पन्योंका एक सागर
होता है ।
[ जिन सिद्धान्त
प्रश्न -- श्रद्धापल्य किसे कहते हैं ?
उत्तर - दो हजार कोस गहरे और दो हजार कोस चौड़े गड्डे में कैंची से जिसका दूसरा भाग न हो सके ऐसे भेड़ी के बालों को भरना, जितने बाल उसमें समावे उनमें से एक एक बाल को सौ सौ वर्ष बाद निकालना | जितने वर्षों में वे सब चाल निकल जाये उतने वर्षों के जितने समय हों उसको व्यवहार पल्य कहते हैं । व्यवहार पन्य से असंख्यात गुणा उद्धारपल्य होता है, उद्धारपन्य से असंख्यात गुणा श्रद्धापल्य होता है ।
प्रश्न- मुहूर्त किसे कहते हैं ?
उत्तर---अडतालीस मिनट का एक मुहूर्त होता है ।
प्रश्न- अन्तहूर्त्त किसे कहते हैं ?
--
उत्तर - आवली से ऊपर और मुहूर्त से नीचे के मुहूर्त कहते हैं ।
प्रश्न --- आवली किसे कहते हैं ?
काल को
उत्तर - एक श्वास में असंख्यात श्रावली होती हैं | प्रश्न – स्वासोच्छ्वास काल किसे कहते हैं ?