________________
२४
[ जिन सद्धान्त
हवा मुझको बाधक है अतः मैं उससे दूर हट जाऊँ" ऐसे ज्ञान को श्रुतज्ञान कहते है । प्रश्न- दर्शन का होता है ?
उत्तर - ज्ञान की अवग्रह ज्ञान की पर्याय के पहिले दर्शन होता है । अल्पज्ञ जनों को दर्शन पूर्वक ही ज्ञान होता है । परन्तु सर्वज्ञ देव के ज्ञान तथा दर्शन साथ में होते है ।
प्रश्न- चतुर्दर्शन किसको कहते हैं ।
उत्तर - नेत्रजन्य मतिज्ञान के पूर्व सामान्य अवलोकन को चक्षुर्दर्शन कहते है । जैसे एक ज्ञेय से उपयोग हटकर दूसरे ज्ञेय पर उपयोग लगे उसके बीच के अन्तराल क्षेत्र का नाम चतुर्दर्शन है ।
प्रश्न – अचक्षुर्दर्शन किसको कहते है १
उत्तर - चक्षु के सिवाय अन्य इन्द्रियों और मनसम्बन्धी मतिज्ञान के पूर्व होने वाले सामान्य अवलोकन को चतुर्दर्शन कहते है ।
प्रश्न – अवधिदर्शन किसको कहते है ?
उत्तर - अवधिज्ञान के पूर्व होने वाले सामान्य अवलोकनको अवधिदर्शन कहते हैं ।
प्रश्न - केवलदर्शन किसको कहते हैं ?
उत्तर - केवलज्ञान के माथ होने वाले सामान्य अव