________________
m
4
जिन सिद्धान्त लोकन को केवलदर्शन कहते हैं।
प्रश्न-तत्त्व किसको कहते हैं? उत्तर-जीव द्रव्य की अवस्था का नाम तत्व है ? प्रश्न-तत्त्व कितने होते हैं ?
उत्तर-तत्व है हैं-(१) जीव, (२) अजीव, (३) आश्रव, ( ४ ) पुण्य, ( ५ ) पाप, ( ६ ) बन्ध, (७) संवर, (८) निर्जरा, (६) मोक्ष ।
प्रश्न-जीय तत्त्व किसको कहते हैं ?
उत्तर-जीव का जो अनादि अनन्त स्वभाव भाव है जो अनन्त गुण का पिण्डरूप अखण्ड पदार्थ है वही जीव तत्त्व है । ज्ञायक स्वभाव, ज्ञानघन चेतन पिण्ड के नाम से भी पुकारते हैं।
प्रश्न- उस जीव तत्त्व को कौन देखता है ?
उचर-उस जीव तन को दर्शनचेतना देखती है क्योंकि दर्शनचेतना का विषय अखण्ड द्रव्य है ।
प्रश्न- यह जीव तत्व कैसा है ?
उत्तर-जिस जीव तच में अजीय तत्त्व का अभाव है, जिसमें आश्रव तत्वका अभाव है. जिसमें बन्ध तत्व का अभाव है, जिसमें संवर तच का अभाव है, जिसमें निर्जरा तच्चका अभाव है, जिसमें मोक्ष तत्वका भी अभाव
C