________________
winner
rammarmmmmmmmmmmmmar
जिन सिद्धान्त ]
१४६ प्रश्न-विकलत्रय जीव कहां रहते हैं ?
उसर-विकलत्रय जीव कर्मभूमि और अन्त के श्राधे द्वीप तथा अन्तके स्वयंभूरमण समुद्र में ही रहते हैं।
प्रश्न-पंचेन्द्रिय तिर्यश्च कहां कहां रहते हैं ? ___ उत्तर-तिर्यक् लोक में रहते हैं, परन्तु जलचर तिर्यञ्च, लवण समुद्र, कालोदधि समुद्र और स्वयंभूरमण समुद्र के सिवाय अन्य समुद्रों में नहीं है।
प्रश्न नारकीय जीव कहां रहते हैं ?
उत्तर-अधोलोक की सात पृथ्वियों में ( नरकों में ) रहते हैं।
प्रश्न-भवनवासी और व्यन्तर देव कहाँ २ रहते हैं?
उत्तर--पहली पृथिवी के खरभाग और पंचभाग में तथा तिर्यक्लोक में रहते हैं।
प्रश्न ज्योतिष्क देव कहां रहते हैं ?
उत्तर-पृथ्विी से सात सौ नव्वे योजन की ऊंचाई से लगाकर नौ सौ योजन की ऊँचाई तक अर्थात् एक सौ दस योजन आकाश में एक राजू मात्र तिर्यश्लोक में ज्योतिष्क देव निवास करते हैं।
प्रश्न-वैमानिक देव कहां रहते हैं ? उत्तर-उज़लोक में। प्रश्न - मनुष्य कहां रहते हैं।