________________
[जिन सिद्धान्त
AN
MAHARA
___ उत्तर--सोलह मेद है-सौधर्म, ऐशान, सानत्कुमार, माहेन्द्र, ब्रह्म, ब्रह्मोत्तर, लांतव, कापिष्ट, शुक्र, महाशुक्र, सतार, सहस्रार, पानत, प्राणत, पारण और अच्युत ।
प्रश्न-कल्पातीत देवों के कितने भेद हैं ? उत्तर- तेईस भेद हैं--नव ग्रैवेयक, नव अनुदिश, च अनुत्तर ( विजय, वैजयन्त, जयन्त, अपराजित और सर्वार्थसिद्धि)।
प्रश्न-नारकियों के विशेष भेद कौन २ से हैं ? उत्तर-पृथ्वियों की अपेक्षा से सात भेद हैं। प्रश्न-सात पृध्वियों के नाम क्या क्या है ?
उत्तर---रत्नप्रभा (धम्मा), शर्कराप्रभा (वंशा), चालुकाप्रमा (मेघा ), पंकप्रभा (आंजना), धूमप्रभा (अरिष्टा ), तमप्रभा ( मघवी ) महातमप्रभा (माधवी)।
प्रश्न-सूक्ष्म एकेन्द्रिय जीवों के रहने का स्थान कहां है ?
उत्तर सर्वलोक। प्रश्न-चादर एकेन्द्रिय जीव कहां रहते हैं ?
उत्तर-वादर एकेन्द्रिव जीव किसी भी आधार का निमित्त पाकर निवास करते हैं।
प्रश्न-सजीव कहां रहते हैं ? उत्तर सजीव वसनाली में ही रहते हैं।