________________
१५०
और अधोलोक |
✓
[ जिन सिद्धान्त
उत्तर-नरलोक में । प्रश्न - लोक के कितने भेद हैं ?
उत्तर - लोक के तीन भेद हैं--ऊर्ध्वलोक, मध्यलोक
प्रश्न- अधोलोक किसे कहते हैं ?
उत्तर - मेरु के नीचे सात राजू अधोलोक है । प्रश्न- ऊर्ध्वलोक किसे कहते हैं ?
उत्तर - मेरु के ऊपर लोकके अन्त पर्यन्त ऊर्ध्व लोक है।
प्रश्न - मध्यलोक किसे कहते हैं ?
उत्तर - एक लाख चालीस योजन मेरु की ऊंचाई के वरावर मध्यलोक है ।
प्रश्न - मध्यलोक का विशेष स्वरूप क्या है ? उत्तर - मध्यलोक के अत्यन्त बीच में एक लाख योजन चौडा, गोल ( थाली की तरह ) जंबूद्वीप 1 जम्बूद्वीप के बीच में एक लाख योजन ऊंचा सुमेरु पवत है जिसका एक हजार योजन जमीन के भीतर मूल है । निन्याणवे हजार योजन पृथ्विी के ऊपर है और चालीस योजन की चूलिका ( चोटी ) है । जम्बूद्वीप के बीच में पश्चिम पूर्व की तरफ लम्बे छह कुलाचल पर्वत पडे हुए
1
हैं । जिनसे जम्बूद्वीप के सात खण्ड - हो गये हैं । इन सातों
खण्डों के नाम इस प्रकार हैं - ( १ ) भरत, (२) हेमवत,