________________
जिन सिद्धान्त
१४१
AANAMAMMA
प्रश्न-निक्षेप के कितने मेद हैं ?
उत्तर--चार भेद हैं-(१) नाम निक्षेप, (२) स्थापना निक्षेप (३) द्रव्य निक्षेप, (४).माव निक्षेप ।
प्रश्न- नाम निक्षेप किसे कहते हैं ?
उत्तर--पदार्थ में गुण न हो और उस गुण से उसको जानना उस ज्ञान का नाम नामनिक्षेप है, जैसे अंधे को नयनसुखदास कहना, भिखारिन को लक्ष्मी बाई कहना ।
प्रश्न-स्थापना निक्षेप किसे कहते हैं ? |
उत्तर---कोई भी पदार्थ में "यह वही है" इस प्रकार के स्थापना ज्ञान का नाम स्थापना निक्षेप है, जैसे-पाषाण की मूर्ति को देव कहना । पीला चावल को पुष्प कहना, पिता की तस्वीर को पिता कहना आदि । जिसमें स्थापना होती है वह पदार्थ अतदाकार ही होता है परन्तु ज्ञान में स्थापना तदाकार ही होती है।
प्रश्नद्रव्य निक्षेप किसे कहते हैं ?
उत्तर-जो पदार्थ आगामी परिणाम की योग्यता रखने वाला हो उसी को वर्तमान में तद्प जानने वाले ज्ञान को द्रव्य निक्षेप कहते हैं, जैसे तुरन्त के जन्मे हुए बालक को तीर्थङ्कर कहना और तद्रूप सत्कार करना ।
प्रश्न- भाव निक्षप किसे कहते ?