________________
M
१४२
[जिन सिद्धान्त उत्तर-वर्तमान पर्याय संयुक्त पदार्थ को वर्तमान रूप जानने वाले ज्ञान को भाव निक्षेप कहते हैं जैसेसमवशरण में विराजमान वीतराग' सर्वज्ञ देव को वीतराग रूप जानना ।
प्रश्न-यह चार निक्षेप कौन से नय के आश्रित है ?
उत्तर-नाम, स्थापना तथा द्रव्य निक्षेप, द्रव्याथिक नय के आश्रित हैं और मात्र भाव निक्षेप पर्यायार्थिक नय के आश्रित है।
इति 'जिन सिद्धान्त' शास्त्र विषै प्रमाण नय निक्षर अधिकार
६ समाप्त
: