________________
जिन सिद्धान्त
उत्तर-व्यवहारनय के अनेक भेद हैं तो भी चार भेद में गर्मित है--(१) सद्भूत-व्यवहार (२) असद्भूतव्यवहार (३) असद्भुत-अनउपचरित-व्यवहार (४) असद्भूत-उपचरित-व्यवहार । प्रश्न-सद्भूत-व्यवहार नय किसे कहते हैं ?
उत्तर--पदार्थ में जो गुण तथा पर्याय नित्य रहने वाला है वह उस पदार्थ का कहना ही सद्भूत व्यवहार है, जैसे दर्शन, ज्ञान, चारित्र, तथा केवलज्ञान, वीतरागता, जीव की कहना।
प्रश्न--असद्भूत व्यवहारनय किसे कहते हैं ?
उत्तर--पदार्थ में जो पर्याय विकारी अनित्य रहने वाली है उस पर्याय को उस द्रव्य की कहना असद्भुत व्यवहारनय है, जैसे क्रोधादिक तथा मतिज्ञानादिक जीव का कहना।
प्रश्न- असद्भूत अन-उपचरित व्यवहारनय किसे कहते हैं ?
उत्तर--मिले हुए भिन्न पदार्थ को अभेद रूप कहना उसे असद्भूत अन-उपचरित व्यवहार नय कहते हैं। • जैसे "यह शरीर मेरा है"।
प्रश्न-असद्भूत उपचरित व्यवहारनय किसे कहते हैं ?