________________
१३६
[ जिन सिद्धान्त
उत्तर- "यह क्या है" ऐसे प्रतिभास को अनध्यवसाय कहते हैं ! जैसे "क्या यह श्रात्मा है ?" प्रश्न-नय किसे कहते हैं !
उत्तर ---वस्तु के एक देश को जानने वाले ज्ञान को नय कहते हैं ।
प्रश्न-नय के कितने मेद हैं ?
उत्तर -- दो भेद हैं (१) निश्चयनय (२) व्यवहारनय प्रश्न -- निश्चयनय के कितने भेद हैं ? उत्तर -- निश्चयनय के दो भेद हैं (१) तादात्म्य संबंध निश्चयनय (२) संयोग सम्बन्ध निश्चयनय |
प्ररम - तादात्म्य संबंध निश्चयनय किसे कहते हैं ? उत्तर -- पदार्थ में गुणगुणी का एवं गुण पर्याय का भेद किए रिना अखण्ड रूप देखना उसी का नाम तादात्म्य संबंध निश्चयनय है, जैसे श्रात्मा को ज्ञायक स्वभावी कहना, पुल को जड़ स्वभावी कहना ।
प्रश्न -- संयोग सम्बन्ध निश्चयनय किसे कहते हैं ? उत्तर--मिले हुए दो पदार्थ में से अलग थलग mera staff of रूप कहना सो गंयोग संबंध निश्चय है जैसे व्यान्मा को दर्शन यान चारित्र बाला कहना, सुन को रूप स व वर्ग वाला कहना ! प्रश्न-व्यवहार के सिनेमे हैं ?