________________
[जिन सिद्धान्त 1 ; (३) कुदकुंद स्वामी का उपादान श्री सीमंधर स्वामी का दर्शन करने के लिये तैयार हुआ है तो भी सीमंधर स्वामी भरतक्षेत्र में हाजिर क्यों नहीं हुए । बल्कि कुदकुद स्वामी को विदेह क्षेत्र में जाना पड़ा। इससे सिद्ध होता हैं कि निमित्त हाजिर नहीं होता।
प्रश्न--निमित्त दूर - रहता है या एक क्षेत्र में रहता है ?
उत्तर-निमित्त दूर नहीं रहता, एक क्षेत्र ही में रहता है जैसेः-एक पिण्ड हल्दी का है उसकी, वर्तमान पर्याय पीली है दूसरे जगह पर एक पिण्ड चूने का है। जिसकी वर्तमान पर्याय सफेद है। हल्दी तथा चूने में लाल होने की शक्ति है । अब कहों, निमित्त कितनी दूर रहे तो दोनों में लाल शक्ति प्रगट होने ? तब आपको कहना पड़ेगा कि दोनों की एक्रमक अवस्था हो जाने से लाल पर्याय प्रगट होगी । (२) एक वाटी में जल है इसकी वर्तमान अवस्था शीतल है, दूसरी एक बाल्टी में' चूना हैं जिसकी वर्तमान अवस्था शीतल है, दोनों में उष्ण होने की शक्ति है । निमित्त कितनी दूर रहे तो उष्ण हो जाये तमें कहनासडेगा कि चुना को जल में डाल दो या जल को चना में डाल दो दोनों की उम्ण अवस्था हो जावेगी। इससे सिद्ध हुआ कि निमित्त एक क्षेत्र में ही है रहता