________________
जीव भाव तथा निमित्त अधिकार
प्रश्न-जीव द्रव्य में कितना भाव होते है ?
उत्तर--जीव द्रव्य में व्यवहार से पांच भाव होते है, (१) औदयिकभाव (२) क्षयोपशमभाव (३) उपशमभाव (४) क्षायिकभाव (५) पारणामिकभाव ।
प्रश्न-ये पांच भाव किस अपेक्षा से कहे जाते हैं ?
उत्तर-पांच भाव में से चार भाव संयोग सम्बन्ध की अपेक्षा से कहे जाते हैं तथा एक भाव संयोग सम्बन्ध रहित की अपेक्षा से कहा जाता है ।
प्रश्न-संयोग सम्बन्ध किसे कहते हैं: १
उत्तर--जीव द्रव्य के साथ में पौगलिक द्रव्य कर्म का अनादि से संयोग है जिसका परस्पर में बंध-बंधक सम्बन्ध का नाम संयोग सम्बन्ध है।
प्रश्न-संयोग सम्बन्ध को कौन-सा अनुयोग स्वीकार करता है ? ____ उत्तर-करणानुयोग की अपेक्षा से संयोग सम्बन्ध है जो परम सत्य है और ऐसा भाव जीव द्रव्य में होता है। गधे के सींग जैसा यह सम्बन्ध नहीं है।