________________
५२ जैन पदसंग्रहतत्त्व प्रकाशियो । अब भई कमला किंकरी मुझ, उभय भव निर्मल ठये । दुख जरो दुर्गतिवास निवरो, आज नव मंगल भये ॥ २ ॥ मनहरन मूरति हेरि प्रभुकी, कौन उपमा लाइये। मम सकल तनके रोम हुलसे, हर्ष ओर न पाइये ॥ कल्याणकाल प्रतच्छ प्रभुको, लखें जो सुर नर घने । तिस समयकी आनन्दमहिमा, कहत क्यों मुखसों बने ॥३॥ भर नयन निरखे नाथ तुमको, और वांछा ना रही । मन ठठ मनोरथ भये पूरन, रंक मानो निधि लही । अब होय भव भव भक्ति तुम्हरी, कृपा ऐसी कीजिये । कर जोर 'भूधरदास' विनवै, यही वर मोहि दीजिये ॥ ४ ॥
७२. विनती। तुम तरनतारन भवनिवारन, भविक मनआ'नन्दनो । श्रीनाभिनन्दन जगतवन्दन, आदि
नाथ जिनिन्दनो ॥ तुम आदिनाथ अनादि , सेऊ, सेय पद पूजा करों । कैलाशगिरिपर
ऋषभ जिनवर, चरणकमल हृदय धरों ॥१॥