________________
वे तीन
: १ ः
:
गुरु चर्खे पर बैठे थे ।
युवक ने आकर कहा, "वह बुढ़िया मर गई है ।" " मर गई है, " आँख ऊपर उठाकर गुरु ने कहा । “अच्छा चलो मैं आता हूँ ।" कहकर चर्खा कातने लगे । पोनी पूरी हो गई, सूत की आँटी बन गई, तब चर्खे को यथास्थान रखकर वह उठ खड़े हुए ।
: २ :
कवि बौर से छाये आम के पेड़ की छाँह में घास पर बैठे बाँसुरी बजा रहे थे ।
“कवि, बाँसुरी रोकोगे ?” गुरु बोले, "वह बुढ़िया मर गई है । जमना चल सकोगे ?”
कवि ने बाँसुरी जेब में रख ली। आँसू नहीं आने दिए । मर गई है ! तत्क्षण कंपित स्वर में उन्होंने भी कहा, "अच्छा
चलो ।”