________________
एक गौ
हिसार और उसके आस-पास के हिस्से को हरियाना कहते हैं । वहाँ के लोग खूब तगड़े होते हैं, गाय-बैल और भी तन्दुरुस्त और क़द्दावर होते हैं । वहाँ की नस्ल मशहूर है ।
उसी हरियाने के एक गाँव में एक जमींदार रहता था । दो पुश्त पहले उसके घराने की अच्छी हालत थी। घी-दूध था. वालबच्चे थे, मान-प्रतिष्ठा थी । पर धीरे-धीरे अवस्था बिगड़ती गई । आज हीरा सिंह को यह समझ नहीं आता है कि अपनी बीबी दो बच्चे, खुद, और अपनी सुन्दरिया गाय की परवरिश कैसे करे ?
"
राज की अमलदारी बदल गई है, और लोगों की निगाहें भी फिर गई हैं। शहर बड़े से और बड़े हो गये हैं और वहाँ ऐसी ऊँचीऊँची हवेलियाँ खड़ी होती जाती हैं कि उनकी ओर देखा नहीं जाता है । कल-कारखाने और पुतलीघर खड़े हो गये हैं । बाइसिकलें और मोटरें आ गई हैं। इनसे जिन्दगी तेज पड़ गई है और बाजार में मँहगी आ गई है। इधर गाँव उजाड़ हो गये हैं और खुशहाली की जगह बेचारगी फैल रही है। हरियाने के बैल खूबसूरत तो अब भी मालूम होते हैं, और उन्हें देखकर खुशी भी होती है लेकिन,
१७५