SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 320
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २५६ ] [ बाल- जन-सूत्र मौका ही कैसे मिल सकता है ? आश्रव रुके तो संवर की और निर्जरा की सम्भावना हो । सू०, १०, १८ " टीका - मूढ आदमी तृष्णा और वासना के वश होकर धन कमाने में इतना अंधा, आसक्त' और अविवेकी हो जाता है कि मानो वह कभी मरेगा ही नही । मानो कभी उसको वुढापा आवेगा. ही नही । ( ७ ) श्रट्टे मढ़े अजरामरेच्या । 37 > (८) अन्नं जगणं खिसति बालपन्ते । सू०, १३, १४ " टीका -- मूर्ख पुरुष, मदमति पुरुष, अन्य जनों की निंदा करता ही रहता है । अज्ञानी को दूसरे की निंदा करने में ही आनन्द आता है । बाल बुद्धि पुरुष दूसरे का तिस्कार ही करता है । ( ९ ) जं मग्गद्दा बाहिरियं विसोहिं, न तं सुट्ठे कुलता वयन्ति । उ०, १२, ३८ { t " टीका--जो केवल वाह्य - विशुद्धि को ही स्नान-शृंगार-शरीरसफाई को ही सब कुछ मानते है और इसी में कर्त्तव्य की इतिश्री समझते है, उन्हे ज्ञान शील पुरुष सुयोग्य, सुदृढ और धर्मानुगामी नही कहते है । आन्तरिक शुद्धि अर्थात् कषाय त्याग के अभाव में बाह्य शुद्धि निरर्थक है । यह तो मृत पुरुष को शृंगारित करने के समान हैं । J 2 J
SR No.010343
Book TitleJainagam Sukti Sudha Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKalyanrushi Maharaj, Ratanlal Sanghvi
PublisherKalyanrushi Maharaj Ratanlal Sanghvi
Publication Year1950
Total Pages537
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_related_other_literature
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy