________________
सूक्ति-सुधा]
[२०३
टीका-दुखो की उत्पत्ति पूर्व कर्मो के उदय का फल है । इसलिये यदि कर्मों के उदय से शरीर मे व्याधि खडी हो जाय, शरीर __ मे नाना रोगो का श्री गणेश हो जाय तो भी चित्त मे शाति रक्खे,
सहिष्णुता से उन्हे सहन करे । इसीमे महान् सुख का खजाना रहा हुआ है ।