________________
सूक्ति-सुधा
[१०९: अन्याय आदि पाप रहा हुआ हो, वह आहार त्याज्य है, क्योकि वह सदोष होता है।
(२३), पंचविहे आयारे, णाणायारे । दसणायारे, चरित्तायारे,
तवायारे, वीरियायारे। - -ठाणा, ५चा ठा, उ, २, १४ ।। टीका-पांच प्रकार का आचार कहा गया है.-१ ज्ञानाचार २.दर्शनाचार, ३ चारित्राचार, ४ तपाचार और ५ वीर्याचार। ,
१ द्रव्य, क्षेत्र, काल और भाव को देख कर अविनय · आदि आठ दोषो को टालना ज्ञानाचार है।
२ सम्यक्त्व के दोषों को टालना दर्शनाचार है।
३ पाच प्रकार की समितियाँ और तीन गुप्तियाँ पालना चारित्राचार है।
४ बारह प्रकार के तप का आचरण करना तपाचार है। ५-धर्म-मार्ग मे पराक्रम वतलाना वीयर्यांचार है।
(२४) चरहिं ठाणेहिं जीवा देवाउयत्ताए, कम्मं पगरेंति, सरागसजमेणं, संजमासंजमेणं, बालतवो कम्मणं,
काम निज्जराए।
__ठाणा०, ४था, ठा, उ, ४, ३९ टीका-चार प्रकार के कामो से जीव देव-गति का बंध करते है .-१ सराग सयम से, २ सयमासयम से, ३ बालतप करने से और ४ अकाम निर्जरा से ।