________________
चतुर्थ अध्याय • मानव-व्यक्तित्व का विकास
[ १२७
समवायाग मे ३४ बुद्धातिशयो का वर्णन है ।" टीकाकार अभयदेव सूरि ने बुद्ध का अर्थ तीर्थकर किया है । २
इन अतिशयो के अनुसार तीर्थंकरो की निम्नलिखित विशेषताएँ स्पष्ट होती है
१ तीर्थंकरो के सिर के बाल, दाढी तथा मूंछ, एवं रोम और नख aढते नही है, हमेशा एक ही स्थिति में रहते है ।
२ उनका शरीर हमेशा रोग तथा मल से रहित होता है । ३. उनका मांस तथा खून गाय के दूध के समान सफेद वर्ण का
होता है ।
४ उनका श्वासोच्छ् वास कमल के समान सुगन्धित होता है । ५ उनका आहार तथा नीहार (मूत्रपुरीषोत्सर्ग) दृष्टिगोचर नही होता ।
६. वे धर्म चक्र का प्रवर्तन करते है ।
७ उनके ऊपर तीन छत्र लटकते रहते है ।
८ उनके दोनो ओर चामर लटकते है ।
६ स्फटिकमणि के बने हुए पाद- पीठ सहित उनका स्वच्छ सिंहासन होता है ।
१० उनके आगे हमेशा अनेक लघुपताकाओ से वेष्टित एक इन्द्रध्वज पताका चलती है ।
११. जहाँ-जहाँ अरिहत भगवान् ठहरते है, अथवा बैठते है, वहाँवहाँ यक्ष-देव सछत्र, सध्वज, सघट, सपताक तथा पत्र-पुष्पों से व्याप्त अशोकवृक्ष का निर्माण करते हैं ।
१२ उनके मस्तक के पीछे दशो दिशाओ को प्रकाशित करने वाला तेजोमंडल होता है। जहाँ भगवान् का गमन होता है; वहाँ निम्नलिखित परिवर्तन हो जाते है
१३ भूमिभाग समान तथा सुन्दर हो जाता है ।
१. समवायाग, ३४ ।
२. वही, टी० (अभयदेव) पृ० ३५ ।