________________
३० ]
जैन तीर्थयात्रादर्शक |
कहींका टिकट ले लेना चाहिये। अगर किसी भाई को रास्तामें उतरना हो तो उतर पड़े। घर जाना हो तो नीचेका हाल देखकर चला जाय । बीचमें मकराना पड़ता है । पत्थर बहुत अच्छा होता है । सब देशों में जाता है। रास्ते में देरका ढेर पड़ता है सो देखने जाना चाहिये ।
(४५) सांभर |
स्टेशन से ग्राम १ मील दूर है । २ दि० जैन मंदिर और बहुत घर मैनियोंके हैं। यहांके पहाड़ से नमक बहुत निकलता है। और दिशावरोंको भेजा जाता है। इस नमकसे १ करोड़की आमदनी अंग्रेजोंको है !
(४६) नांवा ( कुचामन रोड़ )
नांवा स्टेशन से २ मील दूर है । यहांपर ४ दि० जैन मंदिर और बहुत घर दि० जैनियोंके हैं। स्टेशन से हरएक वक्त मोटर, उंट, बैलगाड़ी की सवारी मिलती हैं। यहांसे कुचामन २० मील दूर है । ( ४७ ) कुचामन शहर ।
यह शहर मारवाड़ में श्रेष्ठ है । यहांपर बड़े २ चार दि० जैन मंदिर हैं । प्रतिमा बहुत हैं । जैनियोंके भी बहुत घर हैं । बड़े २ मकान विशाल और कीमती हैं। कलकत्ता निवासी सेठ चैनसुख गम्भीरमलजी यहींपर रहते हैं । इन्हींकी पाठशाला, कन्याशाला व औषषालय हैं । भाई सेठ मदनचन्द्र प्रभुदयात्री श्री यहीं पर रहते हैं।
(४८) जसवंतगढ़ |
महांसे एक गाड़ी सुजानगढ़ और एक लाडनूंंको जाती है।