________________
१०० ]
जैन तीर्थयात्रादर्शक |
सब बातका आराम है । फिर इसी मुहल्ले में बड़े२ मंदिर कीमती चैत्यालय हैं | किलाके पास १ मंदिर, धीरज पहाड़ी पर एक मंदिर और भी बहुत जगह मंदिर चैत्यालय हैं । सो किसी जानकार आदमीको साथ लेकर इच्छानुसार दर्शन करना चाहिये । यहां दि० जैनियोंके घर बहुत हैं । बड़े पण्डित धनाढ्य सज्जन रहते हैं । शास्त्रोंकी भाषा और कविता करनेवाले बड़े२ पंडित द्यानतरायादि होगये हैं | बड़ा बाजार, चांदनी चौक, सदरमंडी, हुमा का मकबरा, कम्पनी राग, अजायबघर, जुम्माममजिद, जनरलबाग, जंगलका मक्कवरा, काची ममजिद, किला, बादशाही मकान, टंकशाल इत्यादि चीजें देखने योग्य हैं । समंतभद्राश्रम जो करौकबाग में है देख लेना चाहिये | यहांपर दि० जैन महिलाश्रम, अनाथालय, कन्याशाला, पठशाला आदिका निरीक्षण करें। लौटकर स्टेशन आवे, फिर टिकिटका ) देकर खेखड़ा स्टेशन जावे, देहलीमें ट्राम गाड़ी हर जगह जाती हैं फिराया भी कम लगता है । इसीसे शहर घूम लेना चाहिये ।
-
( १७२ ) खेखड़ा |
स्टेशनपर १ अन्य मतियोंकी धर्मशाला है, ठहरना हो तो ठहर जावे, नहीं तो ।) तांगा करके ४ मीलपर स्टेशनसे सीधा बड़ागांव चला जाय, रास्ता सड़का है ।
( १७३ ) बड़गांव अतिशयक्षेत्र ।
हाल ही ५ वर्षोंमें यह नया तीर्थं प्रगट हुआ है, यहां पर १ आदमीको स्वप्न हुआ था । जमीन खोदनेपर ४ घातुकी प्रतिमा निकली। जमीन के खोदनेसे प्रतिमाओंके नीचे महापवित्र रोग