________________
( ९१ ) मग्न होता है उस को जब पूछते हैं कि आप कैसे हैं ? वह प्रत्युत्तर देता कि में बहुत सुखी हूं | अब विचारणीय प्रश्न यह है कि वह योगी किसी विलासवाले पदार्थों का उपयोग नहीं करता मगर कहता है कि " संतुष्ट हूँ".। तो उस को ज्ञानसुख वो ही ज्ञात कर शकता है।।
सारांश-इसी तरह सिद्धो में इन्द्रियों के विषय और... क्रियायें नहीं होती मगर अनन्तसुख होता है, और उन् ।
के सुख को वे ही जानते हैं। ज्ञानी भी कहने को समर्थः ., नहीं है क्यों कि वे सुख निरूपम हैं।
RAIL