________________
( २६२ )
जैन सुबोध गुटका |
दान में नहीं लगाया | नाम लिखायो कर्पण में, घणों मजो प्रभु स्मरण में || ३ || घर की तज के उत्तम नारी, अपयश ले ताके परनारी । देखो रावण नर्कन में, घणो मजो प्रभु स्मरण में || ४ || दुर्लभ पां नरं की जिन्दगानी, तिरना सीख भव सागर प्रानी । लगा ध्यान गुरु चरणन में, घणो मजो प्रभु स्मरण में || ५ || तियांसी साल सैलाने आया, चौथमल उपदेश सुनाया । क्षा करेगा गढ़पन में, घणो मजो प्रभु स्मरण में ।। ६ ।।
1922
३६२ दया की महत्वताः ( तर्ज-- गौत्रों की सुनलो पुकार )
प्यारे दया को हृदये लो धार, धाररे सुखी बनोंगे तुम बन्दे || ढेर || दया धर्म को जिन जिन ने धारा, पाप कलिमल उसने निवारा, पहुंचे वो मोक्ष मंकार, झाररें ॥ १ ॥ पशु पक्षिको मत ना सतावो, प्रेम घरी सब को अपनावो, तो पावोगे भव जल से पार पाररे || २ || हिरे पन्ने, रत्न, जवाहिर से, कण्ठी डोरा हर चीर से, करुणा अमूल्य पार पारे || ३ || रंक को छिन में धनवान बनादे, राजा महाराजा के पद पै बिठादे बनादें सब का सरदार, दाररे ॥ ४ ॥ उन्नीसे साल तियांसी खासा, उदयपुर में किया चौमामा, कहे चौथमल हरवार, वाररे ।। ५ ।।
.