________________
(२१६)
जैन सुबोध गुटका ।
-
॥ सुगुरु० ॥ ४ ॥ मेरे आनन्द का दिन आया, दर्श जिनपर का मैं पाया, हुआ सत्र कार्य मन चाया, मिली मुझे समकित की माया ॥ दोहा । उन्नीसे सट साल में, कानोड़ चौमासो ठाय, गरुं हीरालाल प्रसाद चौथमल, जोड़ सभा में गाय खोजना करों अरे नर नार ।। सुगरुक
३०४ कर्म
. (तर्ज-दादरा) अजब तमाशा. कर्म संग, जीव यह करे । नशेके बीच होके, जैसे सूझ ना परे ॥ टेक । कभी तोराजा होके, शीश छत्र यह घरे । कभी मुहताज होय दर, मांगता फिरे ॥ अजब० ॥ १॥ जो देव हुा सामने, नृत अप्सरा करे। कभी हार वनी पुष्पका, सुन्दर के मन हरे ।। अजय ॥ २॥ कभी तो हीरा होके, कनक बीच में जड़े । कभी तो वैर होके दवा, जूतों के तले ।। अजय ॥ ३॥ सेठ होके नाम किया मुल्क में सरे। कभी गुलाम होय, देखो नीर यह भरे ॥ अजव०॥४॥ कमी.हुआ बलवान, कभी हो निवल...डरे । . कहे चौथमल निजरूप, सुमरने से दुख ढरे । अजब ॥ ५॥
... ३०५ सखा :
(तर्ज-भर भर जाम पिलाओं गुल लाला बना के मतवाला) ' एक धर्म साथ में श्रावेरे चेतन, धर्म साथ में आय