________________
२-प्रव्य गुण पर्याय
२/२-प्रख्याधिकार ५३. परमाणु किसको कहते हैं ?
सबसे छोटे पुद्गल को परमाणु कहते हैं। ५४. स्कन्ध किसको कहते हैं ?
अनेक परमाणुओं के बन्ध को स्कन्ध कहते हैं। ५५. स्कन्ध में कितने परमाणु होते हैं ?
दो परमाणु का भी स्कन्ध होता है, तीन चार का भी । इसी प्रकार संख्यात, असंख्यात व अनन्त परमाणुओं तक के भी
स्कन्ध होते हैं। ५६. स्कन्ध का क्या आकार होता है ?
छोटे, बड़े, लम्बे, मोटे, गोल, चौकोर आदि अनेक आकार
होते हैं। ५७. जो इन्द्रिय द्वारा ग्रहण होता है वह परमाणु है या स्कन्ध ?
वह सब स्कन्ध है परमाणु नहीं। ५८. क्या परमाणु भी इन्द्रियों द्वारा देखा जा सकता है ?
नहीं। ५६. परमाणु दिखाई नहीं देता अतः वह अरूपी है ?
नहीं, क्योंकि उसके कार्यभूत स्कन्ध इन्द्रियों द्वारा देखे जा रहे हैं । स्कन्ध कार्य है और परमाणु उसका कारण । कारण के अनुसार ही कार्य होता है। जब कार्य रूपी है तो कारण
(परमाणु) भी रूपी ही है। ६०. स्कन्ध कितने प्रकार के हैं ?
दो प्रकार के एक स्थूल दूसरा सूक्ष्म । ६१. स्थूल किसे कहते हैं ?
जो एक दूसरे में समा न सकें ।। ६२. स्थूल स्कन्ध में परमाणु कितने होते हैं ?
अनन्त ही होते हैं। ६३. सूक्ष्म किसे कहते हैं ?
जो एक दूसरे में समा सके।