________________
२- द्रव्य गुण पर्याय
२ / १ - सामान्य अधिकार
३३
( २. द्रव्य )
(५) द्रव्य किसको कहते हैं ? के समूहको द्रव्य कहते हैं ।
६. समूह किसको कहते हैं ?
किसी न किसी सम्बन्ध से एकता को प्राप्त अनेक पदार्थों को समूह कहते हैं, जैसे – सेना |
७. सम्बन्ध कितने प्रकार का होता है ?
चार प्रकार का -संयोग, सश्लेष, अयुत सिद्ध और तादात्म्य | ८. संयोग सम्बन्ध किसे कहते हैं ?
जो सम्बन्ध किया गया हो, और सम्बन्ध को प्राप्त होकर भी द्रव्य पृथक-पृथक ही रहें उसे संयोग सम्बन्ध कहते हैं, जैसे अनाज की बोरी या सेना ।
C. संश्लेष सम्बन्ध किसे कहते हैं ?
जो सम्बन्ध किया गया हो परन्तु सम्बन्ध को प्राप्त होकर द्रव्य पृथक-पृथक न रहें उसे संश्लेष सम्बन्ध कहते हैं, जैसे दूध व पानी का सम्बन्ध |
१०. अयुत सिद्ध सम्बन्ध किसे कहते हैं ?
जो सम्बन्ध किया न जाये पर उसमें द्रव्य पृथक-पृथक रहें, जैसे वृक्ष में डाली फूल फल आदि ।
११. तादात्म्य सम्बन्ध किसे कहते हैं ?
जो सम्बन्ध किया न जाये और उसमें पदार्थ भी पृथक-पृथक न रहें उसे तादात्म्य सम्बन्ध कहते हैं, जैसे अग्नि में उष्णता प्रकाश आदि ।
१२. संग्रह कितने प्रकार का होता है ?
पाँच प्रकार का होता है :
:
(क) जो किया जाय और कोड़ा भी जाय, जिसमें पदार्थ पृथक-पृथक रहें और समूह से पृथक एक दूसरा स्वतंत्र पदार्थ भी है जिसमें कि वह समूह रहता हो, जैसे अनाज की बोरी (संयोग सम्बन्ध )